ऑयल इंडिया 7000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड बॉन्ड के जरिये सात हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि इस सिलसिले में 23 सितंबर, 2017 को होने वाली वार्षिक आम बैठक के लिए एक विशेष प्रस्ताव तैयार किया है.
कंपनी की योजना विमोचनीय गैर परिवर्तनीय डिबेंचर अथवा बॉन्ड में निजी नियोजन के जरिये घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार से एक अथवा एक से अधिक बार में यह पूंजी जुटाने की है. बैठक में अंतरिम लाभांश को स्वीकृत करने तथा वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अंतिम लाभांश घोषित करने का भी प्रस्ताव रखा जाना है.
कंपनी के मुताबिक पी चंद्रशेखरन को निदेशक (खोज एवं विकास) नियुक्त करने तथा 2017 के वित्तीय परिणाम को अंगीकृत करने का भी प्रस्ताव बैठक के एजेंडा में है.