अधिकारियों ने राज्यपाल को जन्मदिन पर बधाई दी
देहरादून, । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को राजभवन के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने भेंट कर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। राज्यपाल ने सभी की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि राजभवन परिवार की यह आत्मीयता उनके लिए अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायक है। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया सहित राजभवन के अधिकारी/कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।