बच्चों को पोलियो ड्राप जरूर पिलाएं : काण्डपाल
देहरादून/रूद्रपुर, । जनपद में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक एडीएम जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता मे एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे आयोजित की गई। एडीएम ने कहा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अभी से ठोस कार्ययोजना बना ली जाए। उन्हांने कहा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अवश्य रूप से पोलियो की दवा पिलाई जाए। उन्होने अभिभावको का आह्वान करते हुए कहा कि वे नजदीकी बूथों पर 5 अगस्त को अपने बच्चो को अवश्य पोलियो की खुराक पिलाए। उन्होने कहा इस कार्य हेतु अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार किया जाए। उन्होने कहा इस कार्य के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओ के साथ-साथ जनप्रतिनिधियो, आईएमए, रोटरी क्लब, व्यापार मण्डल, लाईंस क्लब का भी सहयोग लिया जाए। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि 5 अगस्त को सभी आंगनबाडी केन्द्र खुले रहेंगे। उन्होने कहा बच्चो को बुलाने हेतु बुलावा टोली बनाई जाए। उन्होने कहा पल्स पोलियो कार्यक्रम का धार्मिक स्थलो, मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारे से भी प्रचार -प्रसार कराया जाए। श्री काण्डपाल ने कहा संवेदनशील स्थानो मे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कोई भी 0 से 5 वर्ष तक का बच्चा पोलियो की खुराक पीने से छूटने न पाए। उन्होने कहा प्राईवेट विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबन्धक पल्स पोलियो टीकाकरण व कृमि मुक्ति दिवस पर जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए सभी बच्चो को इनसे आच्छादित करे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट ने बताया उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 05 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। 05 अगस्त को सभी बूथो पर व 06 अगस्त से 11अगस्त तक घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। बैठक मे मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, आईएमए के विकास अरोरा, विश्व स्वास्थ संगठन के मनु खन्ना, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्यासिंह सोमनाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, बीसी जोशी सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्राईवेट विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।