आदर्श मतगणना केन्द्र व ईटीपीबीएस प्रक्रिया की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया
- देहरादून, ।महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में आज दूसरे दिन भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड सौजन्या के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी और सम्बन्धित अन्य अधिकारियों द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में आदर्श मतगणना केन्द्र तथा ईटीपीबीएस (इलैक्ट्रानिक पोस्टल बैलेट सिस्टम) प्रक्रिया की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में मतगणना के दौरान उपस्थित होने वाले लोगों की स्मुथ मोबिलिटी, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी विभिन्न प्रकोष्ठ में अलग-2 तरह के कार्मिकों और सदस्यों का सिटिंग अरैन्जमैन्ट, सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी, बैरिकेटिंग, गोपनीय सामग्री की प्रॉपर प्वाईंट तक सुरक्षित पंहुच सुनिश्चित करने के साथ ही मतगणना स्थल पर यातायात और सुरक्षा प्रबन्धन इत्यादि विभिन्न पहलुओं का बारिकी से अवलोकन किया गया और आदर्श मतगणना स्थल बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किये गये।इस दौरान जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में मतगणना की तैयारियों के विषय में सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर सभी महत्वपूर्ण अस्थायी निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिये गये हैं तथा समय रहते शेष छोटे-छोटे अन्य कार्य भी पूर्ण कर लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास मतगणना स्थल पर सभी कार्यों को अधिक व्यवस्थित और प्रबन्धन तरीके से सम्पादित करने पर है, जिसके लिए सभी सम्बन्धित विभागीय और नोडल अधिकारियों को समय से अपने-अपने कार्य पूरे करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही दैनिक रूप से तैयारी की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का मतगणना प्रशिक्षण पोस्टल बलैट व ईटीपीबीएस तथा ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है तथा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 20 व 21 मई 2019 को सम्पादित किया जाय। इस दौरान विभिन्न जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों में जिलाधिकारी टिहरी श्रीमती सोनिका, उत्तरकाशी आशीष चौहान, पौड़ी धीरज सिंह गर्ब्याल, पिथौरागढ विजय कुमार जोगदंडे व अल्मोड़ा नितिन भदौरिया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून निवेदिता कुकरेती, उधमसिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतापशाह, पुलिस अधीक्षक चम्पावत धीरेन्द्र गुंज्याल, बागेश्वर लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अपर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग आलोक कुमार पाण्डेय व चमोली मोहन सिंह बर्निया उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र नेगी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।