एनयूजे (आई) का प्रतिनिधिमंडल सूचना महानिदेशक से मिला
देहरादून, । नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड एनयूजे (आई) के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मदत शर्मा के नेतृत्व में देहरादून इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र कुमार चौधरी से भेंट कर उनका स्वागत किया तथा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मदत शर्मा ने घ्बताया कि प्रदेश में प्रेस मान्यता समिति के गठन होने तक विभागीय अधिकारी ही प्रेस मान्यता दे, पांच लाख का बीमा, लघु एवं मझौले समाचार पत्रों को पूर्व की भांति टेंडर देने, गेस्ट हाउस में पत्रकारों के लिए पूर्व की भांति ठहरने की व्यवस्था करने, विज्ञापन संचालन समिति की शीघ्र बैठक करने,यू हेल्थ कार्ड (कैशलैस) राज्य कमिर्यों की तरह लागू करने, निदेशालय में निश्चित समय पर मिलने हेतू निर्धारित समय एवं दिन करने, पत्रकारों के लिए आवास की व्यवस्था करने, जिला कार्यालय में कर्मचारी नियुक्त करने आदि अनेक समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। महानिदेशक ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष पवन नेगी एवं महामंत्री किशोर अरोड़ा के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय में एकत्रित हुए। प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र भारद्वाज, सुशील त्यागी, वीरेंद्र दत्त गैरोला, गिरधर गोपाल लूथरा, सचिन गुनिंयाल, ललित ढौंडियाल, मदन मोहन जोशी,अमन कंडेरा, रवीन्द्र कपिल, बीरसिंह चौहान, नरेश बलूनी, राजू वर्मा, दिनेश कुमार, मौ खालिद, महेश जग्गी, नरेंद्र बत्रा, रीतेश फरस्वाण, अनिल पंछी आदि उपस्थित थे।