छात्रसंघ चुनाव: एसजीआरआर में एनएसयूआइ ने किया क्‍लीन स्‍वीप

देहरादून : एमकेपी पीजी कॉलेज में जीत का परचम लहराने का बाद अब एनएसयूआइ ने एसजीआरआर भी फतह कर लिया है। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ के शुभम रावत ने अभाविप के प्रमोद को 237 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। वहीं, महासचिव पद पर एनएसयूआइ के अजय नेगी ने आर्यन के आशीष भट्ट को 47 वोट से हराया।

एसजीआरआर पीजी कॉलेज में बुधवार को हुए मतदान में 2168 मतदाताओं में से 981 (45.25 फीसद) ने मतदान किया। मतदान शांतिपूर्ण रहा। दोपहर बाद मतगणना शुरू हुई और शाम को परिणाम जारी किए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि कॉलेज में सात पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में थे। परिणाम घोषित किए जाने के बाद विजेता छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। मतदान के लिए कॉलेज को चार जोन में बांटा गया था। इनमें दो जोन छात्राओं के लिए थे।

छात्र संघ चुनाव में इस बार अभाविप को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। एनएसयूआइ ने जहां अध्यक्ष व महासचिव समेत शीर्ष छह पदों पर अपना कब्जा जमाया। अभाविप को एकमात्र स्नातक प्रतिनिधि पद पर ही जीत मिली है।

परिणाम घोषित होने से पहले ही आगे चल रहे एनएसयूआइ समर्थकों ने कॉलेज के बाहर जश्न शुरू कर दिया था। इस दौरान छात्र ढोल की थाप पर जमकर थिरके। जीत की घोषणा होते ही परिसर एनएसयूआइ जिंदाबाद के नारों और ढोल की थाप से गूंज उठा। कॉलेज के अंदर और बाहर होली के त्यौहार जैसा मौसम हो गया। विजेताओं ने जीत का जश्न नाचते गाते हुए विजय जुलूस निकाल कर मनाया। वहीं, हारने वाले प्रत्याशी और समर्थकों के चेहरे लटके रहे।

 

ये बने विजेता

पद—————-विजेता —————–प्राप्त मत———प्रतिद्वंदी———प्राप्त मत

अध्यक्ष———शुभम रावत(एनएसयूआइ)-599———प्रमोद(अभाविप)——–362

उपाध्यक्ष——–निशांत परवीन(एनएसयूआइ)-488——प्रभजोत सिंह लाम्बा(अभाविप)-450

महासचिव——–अजय नेगी(एनएसयूआइ)—-503——–आशीष भट्ट(आर्यन)———456

सह-सचिव——–काजल डोभाल(एनएसयूआइ)-553———मृदुल भट्ट(अभाविप)——-302

कोषाध्यक्ष——दमन जीत सिंह भाटिया(एनएसयूआइ)-606—अमित थपलियाल (निर्दलीय) ———195

विवि प्रतिनिधि———सिद्धार्थ ठाकुर(एनएसयूआइ)—642——–कर्ण सिंह(अभाविप)-303

स्नातक छात्रा प्रतिनिधि——–दिव्या कुमारी———265———मुस्कान पाण्डेय——-222

स्नातकोत्तर प्रतिनिधि———दीक्षा गिरी———निर्विरोध निर्वाचित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *