अब व्यापारियों की बढ़ेगी परेशानी क्या फिर टूटेंगी दुकानें
देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) से आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधियां चलाने वाले व्यापारियों को राहत मिलने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है। यदि दुकानदारों ने नक्शे से इतर निर्माण किया है तो कम्पाउंडिंग का विकल्प अब उनके सामने है। अधिकारियों के मुताबिक 31 दिसंबर तक कार्रवाई के बाद हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करना है।बता दें कि एमडीडीए ने 1300 से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी किया है, जिसमें 450 से ज्यादा नोटिस राजपुर क्षेत्र के दुकानदारों को भेजे गए हैं। पिछले महीने एमडीडीए की ओर से जाखन, राजपुर, मालसी, किशनपुर और कुठालगेट समेत 1300 से अधिक दुकानदारों को नोटिस भेजे। इसके विरोध में बुधवार को राजपुर क्षेत्र के दुकानदारों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन भी किया।दुकानें बंद रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन भेजा। इस दौरान व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से तीन दिन के भीतर उनके हित में अध्यादेश लाने की मांग की। साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लेकिन, एमडीडीए के मुताबिक जो व्यापारी और दुकानदार वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) के तहत कम्पाउंडिंग नहीं कराएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साफ किया कि 31 दिसंबर को हाईकोर्ट में एमडीडीए को अपनी रिपोर्ट जमा करानी है, ऐसे में वह दुकानदारों को किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं देगा।