अब गैर सरकारी स्कूलों को भी भरना होगा हाउस टैक्स
देहरादून, । हाउस टैक्स के दायरे से बाहर रही गैर सरकारी स्कूल भी अब हाउस टैक्स के दायरे में आएंगे। जहां एक तरफ आम जनता की सहूलियत के लिए नगर निगम प्रशासन जगह-जगह कैम्प लगाकर लोगों से हाउस टैक्स वसूल रहा है। वहीं अब नगर निगम प्रशासन राजधानी के नामी गैर सरकारी स्कूलों से भी हाउस टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही नगर निगम की तरफ से इन गैर सरकास्कूलों को हाउस टैक्स जमा करने को लेकर नोटिस जाकिया जाएगा।
हाउस टैक्स जमा करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। दून के कई गैर सरकारी स्कूल ऐसे हैं जो सालों से छात्र-छात्राओं से फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं, लेकिन हाउस टैक्स जमा करने के सवाल पर वह खुद को चौरिटेबल ट्रस्ट बताते हैं। जिसके कारण अब निगम प्रशासन ने गैर सरकास्कूलों से भी हाउस टैक्स वसूलने का फैसला लिया है। राजधानी में कई स्कूल ऐसे भी हैं जिनके मामले कोर्ट में लंबित चल रहे हैं, ऐसे में नगर निगम प्रशासन के लिए इन स्कूलों से हाउस टैक्स वसूलना इतना आसान नहीं होने वाला है। वहीं हाउस टैक्स जमा करने के विषय में मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि जो भवन नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आता है उसे हाउस टैक्स जमा करना ही होगा। साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि कोई स्कूल सालों से अपने छात्रों से मोटी फीस वसूल रहा है, तो उसे चौरिटेबल ट्रस्ट नहीं माना जा सकता, ऐसे में उन्हें भी हॉउस टैक्स जमा करना होगा।