अब चौराहों पर नजर आएंगे प्रदेश के प्रतीक चिह्न
देहरादून । राजधानी देहरादून के चौराहों पर अब राज्य के प्रतीक चिह्न नजर आएंगे। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से सोमवार को सिल्वर सिटी के पास स्थित चौराहे पर तांबे की धातु से राज्य पुष्प ब्रह्मकमल का उद्घाटन किया गया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व मेयर सुनील उनियाल गामा ने शुभारंभ किया। इस दौरान एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 लाख की लागत से बना यह ब्रह्मकमल रात में रोशनी से भी जगमगाएगा। बताया कि जल्द ही सर्वे चौक पर राज्य वृक्ष बुरांश का प्रतीकात्मक पेड़ लगाया जाएगा। इसके अलावा राज्य पक्षी मोनाल और पशु कस्तूरी मृग की प्रतीकात्मक प्रतिमा शहर अन्य दो चौराहों पर लगाई जाएगी। बताया कि इसके जरिए लोग अपने राजकीय चिह्नों से रूबरू हो सकेंगे।