अब दुश्मनों को जवाब देने को फौज सरकार की परमिशन नहीं लेतीः नड्ढा
देहरादून, । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्ढा ने कहा कि आज देश मजबूत हाथों में है और अब सुरक्षा में लगे सैनिको को पडोसियों के द्वारा की जा रही गोलाबरी का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति की जरुरत नहीं पड़ती। अब दुश्मनो को जवाब देने के लिए फौज को किसी आदेश की जरुरत नहीं होती। फौज का मनोवल कई गुना बढ़ा है। उत्तराखंड के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रायवाला में पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान समारोह में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सैनिक और पूर्व सैनिक राष्ट्र की सुरक्षा के मजबूत और सजग प्रहरी हैं। उन्होंने कहा मोदी सरकार सैनिकों और पूर्व सैनिकों के हित में कई योजनाओं का संचालन कर रही है। श्री नड्डा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है। पहले जब सीमा पार से गोलियां चलती थी तो दिल्ली में बैठी सरकार से सेना को पूछना पड़ता था की पड़ोसी मुल्क हम पर गोलीबारी कर रहा है। हम क्या करें, तो दिल्ली में बैठी सरकार का संदेश जाता था की अभी रुको। अभी इंतजार करो। मगर आज मोदी सरकार ने फ़ौज को आदेश दिए है कि सीमा पार से एक गोली चले तो तुम दो गोली चलाओ। सीधे जवाब दो दुश्मनों को। उन्होंने कहा आज फ़ौज को किसी आदेश की आवश्यकता नही है। उन्होंने कहा दीपावली हर कोई अपने घर में अपने माता-पिता, अपने भाइयों व अपने बच्चों के साथ मनाना चाहता है। मगर देश के प्रधानमंत्री हर वर्ष सीमा पर सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाते हैं। उन्होंने कहा सीमा पर मोदी सरकार ने 73 आल वेदर रोड, जो कि 3812 किलोमीटर की है, उसमें लगभग अभी तक 3300 किलोमीटर की सड़कें बनकर तैयार हो चुकी है।