#Nominations: सलमान…अक्षय या आमिर…शाहरूख को किसने किया आउट!
बॉलीवुड में कुछ लोग मानेंगे और कुछ नहीं मानेंगे लेकिन फिर भी अवार्ड में दिलचस्पी सबको रहती है। अगर लेने में नहीं तो कम से कम ये जानने में कि अवार्ड मिला किसे। और इसीलिए, हर चैनल के अवार्ड का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।
फिल्मफेयर ने तो इस साल अपना तमाशा बना ही लिया लेकिन विनर लिस्ट से साफ था कि उसने बात संभालने की पूरी कोशिश कर डाली। अब ज़ी सिने अवार्ड्स 2017 के पॉपुलर चॉइस अवार्ड्स के नॉमिनेशन बाहर आ चुके हैं।
आप अपने फेवरिट सितारों को वोट कर सकते हैं ज़ी सिने अवार्ड्स की वेबसाइट पर जाकर। देखिए नॉमिनेशन लिस्ट –
Source: hindi.filmibeat.com