NGT की सख्ती से बैकफुट पर AAP सरकार, ऑड-इवन में महिलाओं को भी छूट नहीं
नई दिल्ली । ऑड इवन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से बार-बार फटकार खाने वाली दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बुधवार को एक्शन प्लान प्रस्तुत किया। दिल्ली सरकार के मुताबिक, एनजीटी के निर्देशानुसार अब ऑड इवन में किसी को भी कोई छूट नहीं मिलेगी। इस एक्शन प्लान के मुताबिक, अगली बार ऑड इवन लागू हुआ तो महिलाओं और दो पहिया वाहनों को भी कोई छूट नहीं मिलेगी।
बुधवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने एक्शन प्लान पेश करते हुए कहा कि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार ही ऑड ईवन लागू किया जाएगा और ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगाई जाएगी।
दिल्ली सरकार ने बुधवार को सुनवाई के दौरान एनजीटी से कहा कि एक्शन प्लान में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ होने पर निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाएगी। इस पर एनजीटी ने कहा कि दिल्ली में पर्यावरण को लेकर एक भी एफआईआर तक नहीं हुई है।
आप लोग सिर्फ़ बताते हैं कि हमने बहुत चालान किए हैं लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं होगा है। वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा है कि प्रदूषण कर रहे उद्योगों को बंद किया जाएगा और कूड़ा जलाने पर पूरी पाबंदी लगाई जाएगी।