मंत्रिमंडल पर मतभेद नहीं : कुमारस्वामी
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि हमारे बीच मंत्रिमंडल को लेकर कोई मतभेद नहीं है। विपक्ष के नेता बीएस येद्दियुरप्पा को मंत्रिमंडल विस्तार पर बयानबाजी करने की बजाय लोगों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
कुमारस्वामी ने कहा कि श्री येदियुरप्पा पहले यह जान लें कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल के गठन में कितना लंबा समय लगा था। येद्दियुरप्पा शायद सरकार गिरने का स्वप्न देख रहे हैं, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस के बीच कोई मतभेद नहीं है। मंत्रिमंडल विस्तार की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी
देवेगौड़ा के साथ इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही
सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री डॉ. जी परमेश्वर और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव और पार्टी के राज्य प्रभारी के सी वेणुगोपाल इस पर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही सूची को अंतिम रूप देंगे।