उत्तराखंड में तीसरी पार्टी के लिए कोई मौका नहींः हरीश रावत
देहरादून, । उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यहां तीसरी पार्टी के लिए कोई मौका नहीं है। पहले जो पार्टियां थीं, वह भी धीरे-धीरे गायब हो गई हैं। उत्तराखंड क्राति दल (उक्रांद) जिसका संघर्ष का इतिहास रहा है। लोगों ने उसे इतिहास की थैले में डाल दिया है। इसलिए यहां नई पार्टी के बारे में कोई सवाल नहीं है।हरीश रावत ने कहा कि यह दिल्ली नहीं है, जहां लोग आएंगे, कुछ कहेंगे और हर जगह इसकी चर्चा होगी। उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति और सभी प्रकार की स्थितियों को समझना होगा। फिर नीति बनाने के लिए समय की जरूरत होती है। आप को वह समय देना होगा।
हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी पर हरीश रावत ने कहा कि यह अच्छा है कि वह पार्टी का हिस्सा हैं। पार्टी के भीतर निर्णय विभिन्न विचारों के आधार पर लिए जाते हैं। पार्टी हमेशा आगे देखकर निर्णय लेती है। पार्टी का निर्णय सर्वाेच्च होता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का चुनाव के मौके पर प्रचार के लिए उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।