संविदाकर्मियों को नीतीश का तोहफा
पांच लाख से अधिक संविदा कर्मियों को नीतीश सरकार बड़ा तोहफा
पटना। बिहार में अब संविदाकर्मी भी 60 साल तक नौकरी कर सकेंगे। पांच लाख से अधिक संविदा कर्मियों को नीतीश सरकार बड़ा तोहफा देगी। सभी संविदाकर्मियों के साथ राज्य सरकार स्थायी समझौता करेगी। जिसके बाद सभी संविदाकर्मी स्थायी कर्मचारियों की तरह 60 साल तक नौकरी कर सकेंगे। इस मामले की रिपोर्ट लागू होने पर हरेक साल कॉन्ट्रैक्ट बढ़वाने का झंझट नहीं रहेगा और साथ ही संविदाकर्मियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह ही सभी सुविधाएं भी मिलेंगी और बस एक परीक्षा पास करने वाले सभी संविदाकर्मियों से 60 साल की उम्र तक का करार किया जाएगा।
संविदाकर्मियों की सेवा स्थायी करने के लिए पूर्व सचिव अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गठित हाईलेवल कमेटी की रिपोर्ट में ये सिफारिशें की गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक संविदाकर्मियों को नियत वेतन में बेसिक सैलरी और एचआरए समेत तमाम भत्तों का उल्लेख होगा जो उनको दिया जाना है। रिपोर्ट में दैनिककर्मियों को भी सरकारी सेवकों की तरह ही सभी लाभ और सुविधाएं देने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही संविदाकर्मियों को हटाने की वही प्रक्रिया होगी जो स्थायी कर्मचारियों के लिए निर्धारित है। उम्मीद है कि कमेटी 15 अगस्त से पहले सीएम नीतीश कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। बता दें कि इस कमेटी का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो रहा है।