नीतीश कुमार NDA के नेता चुने गए, सोमवार को सातवीं बार बिहार CM के रूप में लेंगे शपथ
पटना ।जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार को रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुन लिया गया। इसके साथ ही कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। नीतीश कुमार को सोमवार को पटना में बिहार सीएम के रूप में सातवीं बार शपथ लेंगे। वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने बताया कि एनडीए की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना गया। बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश किया। नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि कल (सोमवार) को दोपहर बाद 4 से 4.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा। उन्होंने कहा कि अभी सभी घटक दलों के नेताओं के साथ हमने राज्यपाल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के निर्णय के बारे में जानकारी दे दी है। नीतीश ने कहा कि राज्यपाल महोदय ने मुझे मुख्यमंत्री मनोनीत किया है।उन्होंने कहा कि आगे राज्य का विकास हो, इसके लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। सभी लोग मिलकर हर क्षेत्र और हर तबके के विकास के लिए काम करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की बैठक होगी और उसमें तय होगा कि सदन की बैठक कब बुलानी है ताकि सदस्यों का शपथ ग्रहण हो सके। मंत्रियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कितने लोग शपथ लेंगे, यह भी तय हो जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री बनेंगे, उन्होंने कहा कि यह सब थोड़ी देर में तय हो जाएगा। राजनाथ सिंह ने भी उपमुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उचित समय पर जानकारी दे दी जाएगी।