नीतीश ने किया दरभंगा के बाढ़ राहत कैम्प का निरीक्षण
दरभंगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दरभंगा सदर प्रखंड के शिशो पश्चिमी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय, मखनाही में रह रहे बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाने-पीने, चिकित्सा और कोरोना से बचाव के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ राहत शिविर के हॉल में रखे हाथ धोने की मशीन को देखा, जो बाढ़ प्रभावितों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इस दौरान मध्य विद्यालय के हॉल में बाढ़ पीड़ितों को खाना खिलाया जा रहा था, उन्होंने बाढ़ पीड़ितो से खाने के बारे में भी पूछा. मुख्यमंत्री ने विद्यालय में रह रहे बाढ़ पीड़ित के लिए की गई व्यवस्था देखी और लोगों से उनका हालचाल पूछा।उन्होंने अपने हाथों से बाढ़ पीड़ित बच्चों के बीच बिस्कुट वितरित किया. वहीं स्वास्थ्य कैंप में मिल रहे सुविधाओं के संबंध में वहां उपस्थित चिकित्सकों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने प्रधान सचिव,आपदा प्रबंधन विभाग और जिलाधिकारी दरभंगा को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राहत शिविर में रह रहे सभी लोगों का कोरोना जांच कराया जाए. वहीं खाने के साथ ही रोजाना काढ़ा दिया जाए।