हरिवंश की जीत पर नीतीश ने दी बधाई
पटना। जदयू से राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह के उपसभापति चुने जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए भी अपना शुभकामना संदेश दिया। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने लिखा कि हरिवंश जी कलम के धनी हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में इनका अमूल्य योगदान रहा है। उपसभापति के रूप में उन्हें मिली नयी जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हरिवंश को राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि पत्रकारिता से राजनीति में आये हरिवंश जेपी और चंद्रशेखर के सान्निध्य में रहे थे। उनके उप सभापति चुने जाने से बिहार और झारखंड का गौरव बढ़ा है। जदयू सांसद हरिवंश के उपसभापति बनने पर बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री (पीएचईडी) मंत्री विनोद नारायण झा ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा है कांग्रेस की रणनीति फेल हो गयी है।