जानिए, एक विदेशी को पोल से बांधकर स्थानीय लोगों ने क्यों धुना, वीडियो वायरल
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में विदेशी नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है। दिल्ली के मालवीय नगर में स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोप में नाइजीरियाई नागरिक को पहले तो पोल से बांधा फिर लाठी-डंडों से पिटाई थी। इस दौरान स्थानीय लोग उसे पीटते रहे और कोई भी उसे छुड़ाने नहीं आया। पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ है।
#WATCH Nigerian national tied to a pole and beaten up by locals for alleged theft in Delhi's Malviya Nagar (24.09.2017) pic.twitter.com/3zWgbeqvN5
— ANI (@ANI) October 9, 2017
मालवीय नगर इलाके में जिस नाइजीरियाई लड़के की पिटाई की गई वह यहां पर भारत में पढ़ाई के सिलसिले में रह रहा है। बताया जा रहा है कि उस पर स्थानीय लोगों को शक है कि वह चोरी करता है।
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, वीडियो पिछले महीने की 24 तारीख का है। वहीं, वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नाइजीरिया मूल के युवक को कुछ स्थानीय युवक डंडों से पीट रहे हैं।
आरोप है कि इस नाइजीरियाई युवक को दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर निवासी कृष्ण कुमार के घर में चोरी करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया था।
इसके बाद लोगों ने इसकी पिटाई कर इसे पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश किया जहां से इस जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी। कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Received a complaint against a Nigerian national over attempted burglary on 24Sep. Case was registered& person was arrested: Delhi Police
— ANI (@ANI) October 9, 2017
News Source: jagran.com