जेट एयरवेज हाइजैक धमकी मामले की जांच करेगी NIA
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जेट एयरवेज के एक विमान के शौचालय में बम होने और उसे हाईजैक करने की धमकी संबंधी एक पर्ची लगाने के कथित मामले में हिरासत में लिए गए एक शख्स की जांच कर रही है. विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह मामला पिछले महीने 30 अक्तूबर को मुंबई-दिल्ली की एक उड़ान से जुड़ा है. इस पर्ची के चलते विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा था.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज बताया कि उस व्यक्ति के खिलाफ संशोधित हाईजैक-रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. एनआईए इस मामले की जांच कर रही है. नए संशोधित कानून में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के कड़े प्रावधान किए गए हैं.
नागर विमानन सचिव आर. एन. चौबे ने कहा कि यह मामला उनके (एनआईए) के सुपुर्द किए जाने की जरुरत है. मंत्रालय इस मामले की जांच संशोधित हाईजैक-रोधी कानून के तहत कराना चाहता है.