प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर एनजीटी की रोक के बाद हरकत में सरकार

नई दिल्ली  । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बाद प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार भी हरकत में आ गई है। वन एवं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक की दिशा में सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर 50 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक के इस्तेमाल पर दिल्ली में पूरी तरह प्रतिबंध लगाने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में अधिकारियों ने प्लास्टिक बैग के निर्माण, बिक्री, स्टोरेज और दुकानों पर उसके इस्तेमाल पर रोक की जानकारी दी। अधिकारियों ने इसे नियमित तौर पर कोआर्डिनेट करने की अपील की। इस बाबत संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया गया है।

मानव जीवन के लिए खतरा

मंत्री ने कहा कि प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करना न केवल मानव जीवन के लिए खतरा है, बल्कि जीवों और पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। इसके अलावा प्लास्टिक बैग की वजह से सर्वाधिक सीवर जाम की समस्या आती है। पानी के बहाव में दिक्कत आती है। उन्होंने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी चलाने की जरूरत है ताकि आम जनता प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल न करें।

जागरूकता अभियान की जरूरत 

जनता को प्लास्टिक बैग के बजाय कपड़ा, पेपर, जूट या अन्य बायोडिग्रेबल वस्तुओं से बने थैले का इस्तेमाल करना चाहिए। मंत्री ने इस बाबत जागरूकता अभियान, वर्कशॉप, विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर अभियान चलाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *