निर्भया कांड की बरसी पर 9वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आया नया पेंच
नई दिल्ली । शालीमार बाग इलाके के पार्क में 9वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। आरोपियों की पहचान के लिए शालीमार बाग समेत आसपास के चार थानों की टीमें लगाई गई हैं, लेकिन मामला पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को 16 वर्षीय पीड़िता व उसके दोस्त से आरोपियों के हुलिये के बारे में दोबारा पूछताछ की। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों का स्केच बनाने की तैयारी कर रही है। पीड़िता व उसके दोस्त को संदिग्ध युवकों की फोटो भी दिखाई गई, लेकिन उन्होंने पहचानने से इन्कार कर दिया।
पुलिस को पार्क के प्रवेश द्वार की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में स्पेलेंडर बाइक पर सवार तीन युवक घटना से आधे घंटे पहले आते दिख रहे हैं। पुलिस इन्हें संदिग्ध मानकर तलाश कर रही है। मोबाइल फोन के लोकेशन के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
बता दें 16 दिसंबर की देर शाम पार्क में तीन युवकों ने आठवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था और पीड़िता के दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट भी की थी।