नया झूला पुल 30 करोड़ की लागत से बनेगा
देहरादून/ऋषिकेश, । ऋषिकेश में पुराने लक्ष्मण झूला पुल के विकल्प के रूप में नया झूला पुल 30 करोड़ की लागत से बनेगा। प्रदेश सरकार ने पुल निर्माण के पहले चरण के कार्य के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। अपर मुख्य सचिव (लोनिवि) ओम प्रकाश ने बताया कि नए पुल के निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण होना है, जिस पर काफी धनराशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि नया झूला पुल उतना ही आकर्षक होगा। इसके निर्माण में दर्शनीयता का ख्याल रखा जाएगा। प्रस्तावित पुल का आधार ग्लास का होगा। उन्होंने कहा कि पुराने झूला पुल से आवाजाही पर प्रतिबंध है। इसकी अनुपालना नहीं हो रही है तो इसके लिए स्थानीय प्रशासन जवाबदेह है।