नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर कांग्रेस में शुरू हुई नई रार
देहरादून, । विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर रार बनी हुई है। नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर शुरू हुई नई रार में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने धारचूला विधायक हरीश धामी को जवाब दिया। बकौल प्रीतम, अध्यक्ष-नेता प्रतिपक्ष, सीएम आदि पदों पर नियुक्ति का अधिकार हाईकमान है।यदि हाईकमान धारचूला विधायक हरीश धामी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का निर्णय करता है तो मैं पार्टी के सिपाही की तरह उनके पीछे खड़ा हो जाउंगा। मेरे या किसी के कहने से कोई नियुक्ति नहीं होने वाली। बीते मंगलवार को धामी ने प्रीतम पर हमला बोलते हुए खुद को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठाई थी। धामी का कहना था कि एक ही व्यक्ति के मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जाना कहां का इंसाफ है? बाकी विधायक क्या केवल वोट डालने भर के लिए हैं? गुरूवार को यमुना कालोनी स्थित आवास में मीडिया से बातचीत में प्रीतम ने कहा कि पद और नियुक्ति पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए।