रोडवेज की नई सीएनजी बस नहीं हुई स्टार्ट,
हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम में चलाई जा रही सीएनजी बसों ने सिरदर्दी बढ़ा दी है। आलम यह है कि हाल ही में आई एक नई बस तो पिछले पांच दिन से बसअड्डे में खड़ी है। बताया गया कि बस स्टार्ट नहीं हो पा रही है। इसके अलावा एक बस की सीएनजी तो दिल्ली आना-जाना तक नहीं कर पा रही है। निगम ने पिछले दिनों अनुबंधित नई सीएनजी बसें डिपोवार सौंपी थी। इस क्रम में हल्द्वानी डिपो कों भी सीएनजी बसें मिली। डिपो को मिली एक बस तो पिछले पांच दिन से बस अड्डे में खड़ी है। बस प्रबंधन की ओर से बताया गया कि बस में स्टार्टिंग प्राब्लम है। बीते दिन बंस कंपनी का इंजीनियर भी बस को चेक करने आया था लेकिन बस स्टार्ट नहीं हो सकी। इसके अलावा एक बस में फ्यूल संबंधी दिक्कत भी है। बस में एक बार सीएनजी भरने के बाद दिल्ली से आना-जाना होना चाहिए लेकिन रास्ते में ही गैस खत्म हो रही है। बताया गया कि ऐसी सभी समस्याओं से बस कंपनी को अवगत कराया गया है। इधर डिपो एआरएम एसएस बिष्ट ने कहा कि नई सीएनजी बसों में दिक्कत आ रही है, इस संबंध में आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। रोडवेज सूत्रों के अनुसार नई सीएनजी बसों में स्पीड सबंधी दिक्कत भी सामने आ रही है। यात्री परिचालकों से आये दिन बस की गति को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।