लगातार पांचवें दिन 40 हजार के पार कोरोना वायरस के नए केस, एक्टिव मामलों में भी बड़ा इजाफा
नई दिल्ली । भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा कोविड महामारी की तीसरी लहर का संकेत हो सकता है। सोमवार के आंकड़ों का बात करें तो बीते 24 घंटों में 42,909 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये आंकड़ा रविवार के मुकाबले घटा है। ये लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार के ऊपर है।
इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3,76,324 हो गया है। वहीं एक्टिव केस कुल मामलों का 1.15% हैं। हालांकि बीते 24 घंटों में 34,763 लोगों के ठीक होने के साथ रिकवरी रेट 97.51% पर बना हुआ है। देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद से अबतक 63.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
एक दिन पहले का हाल देखें तो 29 अगस्त 2021 की सुबह 45 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए थे और 460 कोरोना मरीजों की मौत गई है। फिलहाल केरल की स्थिति सबसे गंभीर बनी हुई है। केरल में रविवार को 31,265 मामले सामने आए हैं और 153 लोगों की मौत हो गई। वहीं शनिवार को केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32, 809 नए मामले सामने आए थे जबकि 179 लोगों की मौत हुई थी।