उत्तर प्रदेश से रिश्तों की डोर और मजबूत करेगा नीदरलैंड्स
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के साथ आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में कदमताल के लिए तैयार नीदरलैंड्स प्रदेश के साथ अपने रिश्ते और मजबूत करेगा। नीदरलैंड्स के लिए यूपी महत्वपूर्ण है, यह जताने के लिए वह प्रदेश में अपना कॉन्सलेट खोलने जा रहा है।
भारत में नीदरलैंड्स के राजदूत अल्फोंसस स्टोलिंगा की मौजूदगी में सोमवार को राजधानी लखनऊ में यह कॉन्सलेट खुलेगा। यूपी में किसी विदेशी मुल्क का यह पहला कॉन्सलेट होगा। नीदरलैंड्स का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेगा।
कृषि प्रधान यूपी के साथ आर्थिक साझेदारी में नीदरलैंड्स अरसे से दिलचस्पी दिखा रहा है। पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के कार्यकाल में यह सिलसिला शुरू हुआ था। तब नीदरलैंड्स के राजदूत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में कृषि, डेयरी, फूड पार्क, मार्ग प्रकाश आदि क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग व तकनीक हस्तांतरण में रुचि दिखायी थी।
प्रतिनिधिमंडल के बुलावे पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नीदरलैंड्स की यात्रा की थी। वापस लौटने पर उनके निर्देश पर नीदरलैंड्स के निवेशकों की समस्याओं का निदान सिंगल विंडो के जरिये करने के लिए नीदरलैंड डेस्क का भी गठन हुआ था। वहीं नीदरलैंड्स सरकार की ओर से भी ट्रेड डेस्क संचालित की जा रही है। योगी सरकार उस सिलसिले को नये मुकाम तक पहुंचाना चाहती है। केंद्र सरकार की मंशा भी है कि राज्यों में विदेशी निवेश बढ़े।
उप्र के साथ अपने रिश्ते को नई ऊंचाई देने के लिए नीदरलैंड्स लखनऊ में अपना कॉन्सलेट स्थापित करने जा रहा है। नीदरलैंड्स का भारत में यह चौथा कॉन्सलेट होगा। अभी उसके जनरल कॉन्सलेट दिल्ली और मुंबई में है जबकि कोलकाता में ऑनरेरी कॉन्सलेट है। नीदरलैंड्स की नजर में यूपी के महत्व का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि वह बेंगलुरु से पहले लखनऊ में अपना कॉन्सलेट खोलने जा रहा है।
कानपुर में दो परियोजनाओं का आगाज: नीदरलैंड्स के राजदूत सोमवार को कानपुर में दो परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें से एक परियोजना डेयरी विकास से जुड़ी है। इसमें पहले चरण में तीन हजार किसानों/पशुपालकों को डेयरी संचालन व प्रबंधन की तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरी परियोजना निर्मल गंगा अभियान से संबंधित है। गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए नीदरलैंड्स ने 2.4 मिलियन यूरो का अनुदान स्वीकृत किया है।