कांवड़ियों के लिए नीलकंठ जाने का रूट तय
देहरादून। ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला बंद होने के बाद कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों के लिए नीलकंठ जाने का रूट तय हो गया है। पैदल कांवड़िए रामझूला पुल से प्रवेश करेंगे और मौनी बाबा होते हुए नीलकंठ जाएंगे। मौनी बाबा से होते हुए बैराज मार्ग से वापसी करेंगे। वहीं, चौपहिया वाहन बैराज मार्ग से प्रवेश कर मौनी बाबा और गरूड़चट्टी होते हुए नीलकंठ पहुंचेंगे। वाहनों का वापसी रूट गरूड़चट्टी पुल से तपोवन और मुनिकीरेती बाईपास मार्ग होगा। आईजी अजय रौतेला ने इस बाबत जानकारी दी। रविवार को मुनिकीरेती पुलिस कैंप कार्यालय में कांवड़ मेले की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान पीडब्ल्यूडी नरेंद्रनगर के एक्सईएन को आड़े हाथ लिया गया। आईजी ने झूला पुल की ताजा रिपोर्ट पूछी तो बताया गया कि दोपहिया वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है, जबकि पैदल यात्रियों की आवाजाही जारी है। इस पर आईजी ने नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने पूछा कि शासन के पुल पर आवाजाही रोकने के आदेशों के बावजूद किसके निर्देश पर आवाजाही जारी है। दो पहिया वाहनों रोकने भर से क्या खतरा टल जाएगा। पैदल यात्रियों की जान जोखिम में क्यों डाली जा रही है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को पुल पर पूरी तरह आवाजाही बंद कर देने को कहा।