नैनीताल जिले में दो हजार के करीब संक्रमित
हल्द्वानी। जिले में 47 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसी के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा अब 1989 हो चला है। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है। मृतकों को डायबिटीज, हाइ ब्लड प्रेसर, निमोनिया जैसी बीमारियों भी थी। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 37 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार नैनीताल जिले में 46 लोगों की रिपोर्ट सरकारी लैब व एक की रिपोर्ट प्राइवेट लैब में पॉजीटिव आई। इधर, एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पांच कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई है। मरने वालों में बाजपुर की 25 वर्षीय युवती, रामनगर का 72 वर्षीय बुजुर्ग, रुद्रपुर की 35 वर्षीय महिला, हल्द्वानी तल्ली बमौरी आनंद बिहार निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति और सितारगंज का 58 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। कोरोना पॉजीटिव आने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में निमोनिया, हाई ब्लड प्रेसर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज जैसी बीमारी इन मरीजों को थी।