स्मॉग का कहरः दिल्ली छूटा पीछे, एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा गाजियाबाद
गाजियाबाद । एक सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में छाया स्मॉग बुधवार को कुछ कम तो हुआ, लेकिन गाजियाबाद में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर एनसीआर के सबसे ज्यादा रहा। इससे पहले 12 नवंबर को गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर देश में सबसे अधिक रहा था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 और पीएम 10 में कुछ कमी आने से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली।
हालांकि अभी भी प्रदूषण का स्तर सेहत के लिए बेहद हानिकारक बना हुआ है। बुधवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 340, फरीदाबाद का 321 और नोएडा 312 और गाजियाबाद का सबसे अधिक 406 रहा।