मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध में उतरा यह संगठन, तीन तलाक पर रखी अपनी राय
नई दिल्ली । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने तीन तलाक पर केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाने का स्वागत किया है। उसने कहा है कि लगातार तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) धर्म सम्मत नहीं है। यह एक ऐसी प्रथा है जिसमें महिलाओं का शोषण हो रहा है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का विरोध
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड केंद्र की इस प्रक्रिया का इसलिए विरोध कर रहा है क्योंकि वह धर्म की आड़ में मुस्लिम महिलाओं के लिए दोयम जिंदगी चाहता है। ऐसे में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का खुलकर विरोध करने का फैसला किया है।
कानून बनाने की मांग को लेकर केंद्र के नाम ज्ञापन
इसके तहत दिल्ली में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के साथ ही संबंधित क्षेत्र के जिला प्रशासन को तीन तलाक पर कानून बनाने की मांग को लेकर केंद्र के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।