मुख्य सचिव पिटाईः अयोग्य AAP विधायक नितिन त्यागी से पुलिस ने 2 घंटे में पूछे 50 सवाल

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट व बदसुलूकी मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और पूर्व विधायक नितिन त्यागी से सिविल लाइंस थाने में पौने दो घंटे तक पूछताछ की गई। नितिन त्यागी लक्ष्मी नगर से विधायक थे। 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट की घटना के दौरान नितिन त्यागी भी वहां मौजूद थे।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक नितिन त्यागी अपने अधिवक्ता के साथ दोपहर तीन बजे सिविल लाइंस थाने पहुंचे। एडिशनल डीसीपी हरेंद्र त्यागी, एसीपी अशोक त्यागी समेत पांच अधिकारियों की टीम ने उनसे करीब 50 सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

उन्होंने स्वीकार किया कि घटना वाली रात उनके सामने मुख्य सचिव से कुछ विधायकों की गहमागहमी हुई थी, लेकिन किसी ने अंशु प्रकाश की पिटाई नहीं की थी। वह बैठक में शुरू से अंत तक मौजूद थे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि नितिन त्यागी को पहले से समझा दिया गया है कि उन्हें क्या बोलना है।

एक हफ्ते पहले पूछताछ में शामिल होने के लिए पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए मोहलत की मांग की थी, जिसे पुलिस ने स्वीकार कर लिया था। पुलिस का कहना है कि अब अन्य सातों विधायकों से भी पूछताछ की जाएगी।

यहां पर बता दें कि पुलिस इस मामले में ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान व देवली के विधायक प्रकाश जारवाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *