दस साल पहले मृत घोषित व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुले चौंकाने वाले राज
नई दिल्ली । कीर्तिनगर थाना पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसे करीब एक दशक पूर्व मृत घोषित कर दिया गया था। आरोपी की पहचान तेजेंद्र सूद (59) के रूप में हुई है। कीर्तिनगर थाना पुलिस की टीम क्षेत्र के ऐसे आरोपियों की तलाश में जुटी थी, जिन्हें कोर्ट की ओर से भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। पुलिस से बचने और अपराध को अंजाम देने के तरीकों के बारे में तेजेंद्र इंटरनेट से जानकारी एकत्रित करता था।
वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी
कीर्तिनगर थाना के एसएचओ अनिल शर्मा के नेतृत्व में बनी इस टीम को जानकारी मिली कि जहांगीरपुरी इलाके में तेजेंद्र सूद नाम का आरोपी रह रहा है। यहां से टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट द्वारा मृत घोषित करने के बाद आरोपी और भी शातिर हो गया और वारदात को अंजाम देने लगा। अभी पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उसने किन-किन इलाकों में वारदात को अंजाम दिया है।
मृत व्यक्ति जीवित कैसे हो सकता है
पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने परिवार का भी सहारा लेता था। जब लोगों को तेजेंद्र दिखाई देता और वे परिजनों से इसके बारे में पूछते थे तो उन्हें यह कहकर चुप कर दिया जाता था कि यह उनका वहम है। आखिर मृत व्यक्ति जीवित कैसे हो सकता है। जब लोगों को कुछ शक होता था तो वह अपना ठिकाना बदल लेता था ताकि दोबारा उसे कोई नहीं देख सके।