निकाय चुनावः गौतमबुद्ध नगर में 61.64 व गाजियाबाद में 46.90 फीसद वोटिंग
गाजियाबाद । नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को हुए मतदान में गौतमबुद्ध नगर में 61.64 व गाजियाबाद में 46.90 फीसद वोट पड़े। गौतमबुद्ध नगर में पिछली बार 61.18 व गाजियाबाद में 59.33 फीसद मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 48.65 फीसद ही मतदान हुआ। हालांकि, वर्ष 2012 के मुकाबले यह पांच फीसद अधिक है।
वहीं इलाहाबाद, लखनऊ व वाराणसी सबसे फिसड्डी निकले। इलाहाबाद में भले ही वर्ष 2012 के चुनाव से तीन फीसद मतदान बढ़ा है लेकिन, यह जिला सबसे निचले पायदान पर रहा। राजधानी लखनऊ में भी दो फीसद मतदान तो बढ़ा लेकिन, डिवीजन नहीं सुधार सका। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नौ फीसद मतदान बढ़ा लेकिन, वह भी सेकेंड डिवीजन आने से चूक गया।