छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी बेपटरी हुई
रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलखंड पर नक्सलियों ने अपने आहूत बंद से एक दिन पहले रविवार को शाम ट्रेन यातायात बाधित करने के लिए पटरी हटा दी जिससे एक मालगाड़ी के छह डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने भांसी और बचेली के बीच पटरी उखाड़ दी जिससे एक मालगाड़ी के छह डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में लौह अयस्क लदा था और यह ट्रेन किरंदुल से विशाखापट्टनम जा रही थी. उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब सात बजे बचेली पुलिस थानाक्षेत्र में स्थित जंगल में हुई.
उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस के जवानों सहित रेलवे अधिकारियों की एक टीम सेवाएं बहाल करने के लिए मौके पर भेजी गई है. अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है.