नक्सली सरेंडर करें या खाएं गोली : रमन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नक्सलियों को चेताया और कहा कि अब बीच का रास्ता खत्म हो चुका है। नक्सली या तो सरेंडर करें या गोलियां खाने के लिए तैयार रहें। वे माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में नवआरक्षकों के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ रमन ने कहा कि राज्य में नक्सलवाद की जड़ें उखड़ चुकी हैं। जो अब भी नक्सल विचारधारा पर चल रहे हैं, उनके लिए चिंतन का समय आ गया है। उनके सामने दो ही रास्ते बचे हैं, या तो सरेंडर करें या फिर हमारे जवान उन्हें मार कर खत्म कर देंगे। जब तक राज्य का आखरी नक्सली सरेंडर नहीं करता या मारा नहीं जाता तब तक सैनिक ऑपरेशन इसी तरह जारी रहेगा। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन हाल के दिनों में बढ़ी नक्सली वारदातों के बाद सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। पिछले एक साल के दौरान राज्य में 116 नक्सली छत्तीसगढ़ में मारे जा चुके हैं। इस दौरान करीब दो सौ मुठभेड़ नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई। एसआईबी और आईबी की खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाए गए इन ऑपरेशन्स में एलएमजी, ऑटोमेटिक रायफल, एके 47, इंसास, एसएलआर, 51 एमएम मोर्टार सहित कई हथियार बरामद किए गए। इसके अलावा दो साल के दौरान राज्य में 2734 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 1852 ने आत्मसमर्पण किया है।