नवजोत दे रहे सफाई
चंडीगढ़। इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धू की हर तरफ से आलोचना हो रही है। उनके खिलाफ न सिर्फ शहीदों के परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी से जवाब मांगा है बल्कि बिहार में उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज हुआ है। इस सारे घटनाक्रम और आलोचनाओं को लेकर अब सिद्धू की प्रतिक्रिया आई है। सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इन आलोचनाओं से में दुखी हूं। उन्होंने कहा कि यह एक सद्भावपूर्ण यात्रा थी पर राजनीतिक नहीं। मेरी यात्रा पर अंगुलियां उठाई जा रही है और इन आलोचनाओं से मैं दुखी हूं। सिद्धू बोले कि बाजवा मुझे पहली कतार में बैठा देख कर बोले करतारपुर का रास्ता खोलने का विचार है। मेरे लिए यह बड़ी बात थी। चन्द लम्हों के बाद बाजवा से कोई मुलाकात नही हुई।