नाथ के हाथों में होगी MP की कमान
नई दिल्ली। पार्टी कि तरफ से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा शोभा ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला राहुल गांधी ही करेंगे। इससे पहले कई घंटों तक प्रदेश कार्यालय में नेताओं की बैठक हुई। 15 साल का वनवास बिताने के बाद कांग्रेस अब राज्य में सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर चुकी है।
इसी बीच कमलनाथ ने कांग्रेस के बागी विधायकों से फोन पर बात की और सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा। बता दें कि विधानसभा चुनावों में 4 निर्दलियों की जीत हुई है। ये विधायक पहले कांग्रेस में शामिल थे मगर टिकट नहीं मिलने की स्थिति में पार्टी छोड़कर निर्दलीय अपना पर्चा दाखिल किया था।
पार्टी कि तरफ से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा शोभा ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला राहुल गांधी ही करेंगे। इससे पहले कई घंटों तक प्रदेश कार्यालय में नेताओं की बैठक हुई।