पाकिस्तान ने फिक्सिंग मामले में इस क्रिकेटर पर लगाया 12 महीने का प्रतिबंध
लाहौर: पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को झकझोरने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में जांचकर्ताओं से सहयोग नहीं करने पर पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर एक साल का प्रतिबंध लगाया है. जमशेद ने कथित तौर पर खिलाड़ियों और कथित सट्टेबाज के बीच सहयोगी की भूमिका निभाई थी. इस क्रिकेटर ने सभी आरोपों से इनकार किया था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिज्वी ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि फिक्सिंग आरोपों की जांच अब भी चल रही है. रिज्वी ने मीडिया से कहा, तीन सदस्यीय पंचाट ने जांच में सहयोग नहीं करने के लिए जमशेद को एक साल के लिए प्रतिबंधित किया है.
उन्होंने कहा, पीसीबी ने अब तक जमशेद पर फिक्सिंग का कोई आरोप नहीं लगाया है, क्योंकि उसके खिलाफ ब्रिटेन में एक अन्य जांच चल रही है. ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी ने फरवरी में पीएसएल के दूसरे सत्र के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप सामने आने के बाद जमशेद और एक अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.