नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई
देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। ट्वीट में उन्होंने लिखा श्उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया श्अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य, सम्मोहक जैव विविधता, उत्कृष्ट इतिहास, समृद्ध आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रत्नगर्भा देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड राज्य के स्वर्णिम भविष्य की हृदयतल से कामना है।हरिद्वार में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कनखल हरिगिरी घाट पर विद्धवान पंडितों की ओर से गंगा में दुग्धाभिषेक किया गया। इस दौरान भाजपा नेता नरेश शर्मा के द्वारा राज्य की खुशहाली की कामना करते हुए राज्य आंदोलनकारियों की कुर्बानी को याद किया गया। गुरुवार को राज्य स्थापना दिवस व आंदोलनकारियों की याद में कनखल के हरिगिरि घाट पर गंगा में भाजपा नेता नरेश शर्मा ने विद्वान पंडितों की ओर से दुग्धाभिषेक कर आंदोलनकारियों की कुर्बानी को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रदेश सबसे अधिक खुशहाल है। यह हमारे आंदोलनकारियों की देन है जो आज हम छोटे राज्य में सबसे अधिक खुशहाली से अपना जीवन एक दूसरे के सुख दुख में साथ है।कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने प्रदेश के लिये कुर्बानियां दी है, उन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने गंगा में दूध अभिषेक कर राज्य की खुशहाली की कामना की है। इस दौरान पंडित हरीओम्, पंडित तुलसी प्रशाद भट्ट, रमेशचंद जोशी, अशोक पांडे, महेश द्विवेदी, केशव दत जोशी, दीपक बहुगुणा, पंकज जोशी, संजीव त्यागी, मनोज वर्मा, नरेश शर्मा, विजय, प्रधान महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।