पद्मावती की तरह ओशो पर आधारित ये फिल्म भी घिरेगी विवादों में
निर्माता निर्देशक नलिन सिंह की आने वाली फिल्म माय विर्जिन डायरीजोकि चार वेबिसोड्स में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 19 जनवरी 2018 को रिलीज़ होने जरी है ..इस फिल्म में निर्माता निर्देशक नलिन सिंह ने बड़े ही खुबसूरत और गुदगुदाने वाले अंदाज़ में ओशो का मार्गदर्शन लेते हुए अपनी बात कही है, पिछले 1 जनवरी को नलिन सिंह ने फेसबुक पर लाइव जाकर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किआ …
नलिन सिंह ने अपने लाइव सन्देश में माय वर्जिन डायरी की टीम और क्रू मेम्बेर्स को सफलता पूर्वक ट्रेलर रिलीज़ की शुभकामनाये दी…चुकी ये फिल्म ओशो के सिन्धान्तो पर आधारित है..और भारत में ओशो की एक विवादस्पद छवि रही है इस फिल्म के टीज़र को देख करहमारी टीम कोकुछ भी विवादस्पद नही लगा, पर विवाद खड़ा करने वाले लोगो और संघटनो की भी कमी नही है.. बेरहल ये फिल्म 19 तारीख को NRAI production के youtube चैनल पर रिलीज़ होगी ये फिल्म आपको अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जेसे की अमेज़न प्राइम, हंगामा, HTMusic Channel पर भी उपलब्ध रहेगी.