दोस्तों के साथ TV देख रहा था म्यूजिशियन, फिर अचानक बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान
मुंबई: बेंगलूरू के 29 वर्षीय संगीतकार ने मुंबई के बांद्रा में एक बहुमंजिला इमारत की 12 वीं मंजिल से कूदकर शनिवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि करण जोसफ ने बुलॉक रोड पर एक कंपनी के मालिकाना हक वाले फ्लैट की खिड़की से कूदकर खुदकुशी कर ली. कंपनी में उसके दोस्त रिषि शाह काम करते थे.
बांद्रा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंडित ठाकरे ने बताया कि करण पिछले महीने से फ्लैट में रह रहे थे और कथित तौर पर अवसाद में थे. अधिकारी के मुताबिक, रात करीब साढ़े आठ बजे करण रिषि और अन्य दोस्तों के साथ कमरे में टेलीविजन देख रहे थे. इसी बीच वह उठे और खिड़की के करीब जाकर उससे कूद गए. वह कथित तौर पर नशे में थे. उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि करण के अभिभावकों को घटनों के बारे में बताया गया और शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट दर्ज की गयी है और जांच की जा रही है.
#KaranJoseph was a genius. Should have been far more celebrated than he was. It's really unfair, how the music scene works in India. 🙁
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) September 9, 2017
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गायक और संगीत निर्देशक विशाल ददलानी ने ट्वीट पर दुख जताते हुए कहा अनूठे भारतीय संगीतकारों में एक करण जोसफ ने खुदकुशी कर दी.