पालिका प्रशासन ने पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान, 6400 रुपये जुर्माना वसूला
देहरादून, । डोईवाला नगर पालिका ने मंगलवार को पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। पालिका प्रशासन ने पॉलीथिन प्रयोग करने वाले पांच दुकानदारों के चालान कर 6400 रुपये जुर्माना वसूला।मंगलवार को नगर पालिका डोईवाला की टीम ने पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई की। अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट के निर्देशन में टीम ने जगह-जगह अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि एक थोक विक्रेता से पांच हजार का जुर्माना वसूला गया। साथ ही मौके से डिस्पोजल सामग्री और लगभग दो किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई। इसके अलावा सड़कों पर कूड़ा फेंकने वाले चार व्यक्तियों का जुर्माना किया गया। इनसे 1400 रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम में सफाई निरीक्षक परमीत चौधरी, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, सौरभ जोशी, शुभम आदि शामिल रहे