राज्य स्थापना दिवसः मुकेश रावत और रेशम पटेल ने जीती क्रास कंट्री
देहरादून : राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग की ओर से सभी जनपदों में क्रास कंट्री का आयोजन किया गया। दून में पुरुष वर्ग में मुकेश रावत और महिला वर्ग में रेशम पटेल ने दौड़ जीती।
देहरादून में बिंदाल पुल चौक से क्रॉस कंट्री को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पुरुष वर्ग में उत्तराखंड पुलिस के मुकेश रावत और महिला वर्ग में रेशम पटेल विजेता रही।
सात किलोमीटर की दौड़ बिंदाल पुल चौक से शुरू होकर दून स्कूल तिराहा, पोस्ट ऑफिस तिराहा, गोल्फ कोर्स तिराहा होते हुए वापस बिंदाल पुल चौक पर सम्पन्न हुई।
दोनों ही वर्गों के प्रथम दस दस विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी, डीएम एसए मुरुगेशन, अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र सिंह कनवासी, गुरुफूल सिंह, प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।
चंपावत में खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय 2.5 किमी दौड़ गोरलचौड़ मैदान में आयोजित की गई। दौड़ में रोहित सिंह प्रथम, नरेंद्र सिंह द्वितीय, मनोज ऐरी ने तृतीय, अमित कुमार चतुर्थ, संजय सिंह पंचम व सुरेंद्र सिंह ने षष्टम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र तिवारी, एडीएम हेमन्त कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी, कैलाश सिंह, खेल अधिकारी आरएस धामी मौजूद रहे।