सांसद नरेश बंसल ने संसद में उठाया विभिन्न हिस्सों में आई आपदा का मुद्दा
देहरादून,। सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने संसद मे विभिन्न विषयों पर चर्चा मे भाग लिया। सांसद नरेश बंसल ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान भारत के विभिन्न हिस्सों में आई आपदा के संबंध में प्रश्न उठाया। सासंद बंसल ने केन्द्रीय मंत्री से प्रश्न पूछा कि भारत के विभिन्न हिस्सों में जहां आपदा आई है वहाँ कितनी जानमाल की हानि हुई है व उसके बचाव व राहत हेतु सरकार द्वारा क्या किया गया व कितनी मुआवजा राशि बाँटी गई। सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने सप्लिमेट्री प्रश्न मे जोशीमठ समेत उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश,जल भराव व पहाडों के टूटने से हुए जान माल की हानी का विषय उठाया व सरकार से जानना चाहा कि इस विषय पर सरकार क्या कर रही है व राहत हेतु सरकार क्या काम कर रही है जिसके उत्तर मे माननीय केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने अपने जवाब मे बताया कि केंद्र सरकार ने आपदा मद मे राज्य सरकार को पहले ही पैसा जारी किया है, केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की समिति जाँच के बाद रिपोर्ट बना रही है व इस विषय पर राज्य सरकार द्वारा कोई पैकेज मांगा जाएगा तो उस पर सरकार निश्चित रूप से सकारात्मक विचार करेंगी।