राजधानी में मोटर वाहन अधिनियम की उड़ाई जा रही धज्जियाॅ
देहरादून। ब्यूरों। राजधानी मे सरकार और विभाग की नाक के नीचे टेक्सी गाडियाॅ धडल्ले से सफेद प्लेटे लगा कर आखौ मे झोक रही उतराखण्ड सरकार वित्तिय संकट के चलते अपने अधिकारियों को किराये की गाडियाँ लेकर काम चला रही है हफ्ते मे पांच दिन तो ये गाडियाँ अधिकारियों के काम मे लगी रहती है मगर छुट्टी के दिन ये दूध सी सफेद गाडियाँ अपनी नम्बर प्लेट बदल कर राज्य सरकार के टेक्स की चोरी करती देखी जा सकती है ऐसी ही एक गाडी है इनोवा जो उतराखण्ड शासन लिखा होने के बावजूद सफेद नम्बर प्लेट लगा कर धडल्ले से सडको पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 और धारा 192 का उल्लंघन करती देखी जा सकती है जब इस बारे मे आर टी ओ परिवर्तन संदीप सैनी से बात की तो उनहोंने जानकारी दी कि ऐसी गाडियो के खिलाफ विभाग समय समय पर अभियान चला कर कार्यवाही करता रहता है इस तरह की गाडियो पर अगर विभाग चाहे तो गाड़ी सीज कर पंजीकरण तक रद्द कर सकता है लेकिन सोचने वाली बात ये है इस तरह से नम्बर प्लेट बदल कर अगर ये गाडियाँ किसी दुर्घटना या किसी घटना को अंजाम दे दे तो पुलिस के सामने कितनी बडी चुनौती खडी हो सकती है अब देखने वाली बात यह कि विभाग इस बीमारी का ईलाज करेगा या बीमारी को नासूर बनने का इंतजार करेगा।