कमल नदी पर विश्व बैंक के सहयोग से मोटर पुल बनकर तैयार हुआ
उत्तरकाशी,। थली गांव के साड़ा तोक में कमल नदी पर विश्व बैंक के सहयोग से मोटर पुल बनकर तैयार हो गया है। अब यहां छात्रों को स्कूल जाने को जोखिम में डाल कर नदी पार नहीं करनी होगी।नौगांव विकासखंड के साड़ा तोक में कमल नदी पर मोटर पुल बनकर तैयार हो गया है। पुल विश्व बैंक के सहयोग से 5 करोड़ 99 लाख 75 हजार की लागत से बन कर तैयार हुआ है। पुल बनने से सबसे अधिक फायदा साड़ा गांव के छात्रों को होगा। अब गांव के छात्रों को जीआईसी नौगांव आने के लिए जान जोखिम में डाल कर कमल नदी पार नहीं करनी पड़ेगी। पुल बनने से काश्तकार अब आसानी से अपनी नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचा पाएंगे। जेई सीएल भारती का कहना है कि सीएल भारती का कहना है कि ग्रामीणों ने वाहनों के साथ आवाजाही शुरू कर दी है। पुल बनने से लोगों को लाभ मिलेगा। प्रधान अमीन सिंह का कहना है कि पुल बनने से गांव के लोग बहुत खुश हैं, अब लोग आसानी से अपनी नकदी फसलों को सीधे मंडी तक पहुंचा सकेंगे।