देहरादून की सांसों पर भारी सहारनपुर चौक की हवा
देहरादून : दून में पहली बार 10 स्थानों पर की गई वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आइएसबीटी व सहारनपुर चौक पर सबसे अधिक वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया है। आइएसबीटी पर एक फरवरी को पीएम-2.5 की दर मानक से करीब नौ गुना अधिक पाई गई, जबकि सहारनपुर चौक पर पांच फरवरी को सबसे अधिक वायु प्रदूषण रहा। यह दर मानक से छह गुना अधिक रिकॉर्ड की गई।
हालांकि, देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हो चुके दून के लिए एक राहत की बात जरूर है कि वीआइपी राजपुर रोड क्षेत्र में दिलाराम चौक पर वायु प्रदूषण मानक के अनुरूप पाया गया है। ‘चोक्ड दून’ नाम से वायु प्रदूषण की यह रिपोर्ट दून के थिंक टैंक के रूप में काम कर रहे गति फाउंडेशन की तरफ से तैयार की गई, जिसे फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बुधवार को मीडिया के समक्ष रखा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग एक से 10 फरवरी के बीच शहर के 10 विभिन्न स्थानों पर की गई। इसमें प्रदूषण के पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 10 के साथ अति सूक्ष्म कण पीएम 2.5 की मॉनिटरिंग भी की गई। इसके लिए करीब सात लाख रुपये की थर्मो साइंटिफिक मशीन का सहारा लिया गया और इसके आंकड़ों की वास्तविकता 99 फीसद होती है।
अनूप नौटियाल ने कहा कि प्रदूषण के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, लिहाजा रिपोर्ट को सरकार को भी सौंपा जाएगा। सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के वास्तविक कारण जानने के लिए विस्तृत अध्ययन किया जाए। पत्रकार वार्ता में फाउंडेशन के सह संस्थापक आशुतोष कंडवाल, प्रेरणा, ऋषभ श्रीवास्तव, प्यारे लाल व नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे।
वायु प्रदूषण की अधिकतम व न्यूनतम दर (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में)
आइएसबीटी
पीएम 2.5 (अधिकतम 560, न्यूनतम 99)
पीएम 10 (अधिकतम 420, न्यूनतम 88)
सहारनपुर चौक
पीएम 2.5 (अधिकतम 383, न्यूनतम 159)
पीएम 10 (अधिकतम 465, न्यूनतम 204)
दून अस्पताल क्षेत्र
पीएम 2.5 (अधिकतम 243, न्यूनतम 170.9)
पीएम 10 (अधिकतम 342, न्यूनतम 233)
बिंदाल पुल
पीएम 2.5 (अधिकतम 288, न्यूनतम 83)
पीएम 10 (अधिकतम 407, न्यूनतम 131)
रिस्पना पुल
पीएम 2.5 (अधिकतम 132, न्यूनतम 62)
पीएम 10 (अधिकतम 250, न्यूनतम 95)
बल्लीवाला चौक
पीएम 2.5 (अधिकतम 117, न्यूनतम 70)
पीएम 10 (अधिकतम 190, न्यूनतम 86)
रायपुर क्षेत्र
पीएम 2.5 (अधिकतम 207, न्यूनतम 62)
पीएम 10 (अधिकतम 196, न्यूनतम 68)
करनपुर क्षेत्र
पीएम 2.5 (अधिकतम 207, न्यूनतम 62)
पीएम 10 (अधिकतम 196, न्यूनतम 68)
घंटाघर
पीएम 2.5 (अधिकतम 93, न्यूनतम 69)
पीएम 10 (अधिकतम 156, न्यूनतम 84)
राजपुर रोड (दिलाराम चौक)
पीएम 2.5 (अधिकतम 60, न्यूनतम 34)
पीएम 10 (अधिकतम 98, न्यूनतम 58)
नोट: पीएम 2.5 की दर 60 व पीएम 10 की दर 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पीएम 2.5 की 85 फीसद रीडिंग मानक पार
गति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार पीएम 2.5 की 45 रीडिंग ली गई, जिसमें से 85 फीसद रीडिंग में वायु प्रदूषण की दर मानक से अधिक पाई गई। जबकि पीएम 10 की 33 रीडिंग में से करीब 75 फीसद में वायु प्रदूषण मानक से अधिक रिकॉर्ड किया गया।