मृतक तीर्थयात्रियों के परिजनों को 5000-5000 रू की आर्थिक सहायता देंगे मोरारी बापू
देहरादून,। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत डामटा के पास हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए तीर्थयात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संत मोरारी बापू ने प्रत्येक मृतक आश्रित को 5000-5000 रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस दुर्घटना में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के 26 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों का देहरादून में मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बस में मध्यप्रदेश के पन्ना के 28 तीर्थयात्री और चालक व परिचालक समेत 30 लोग सवार थे। ये तीर्थयात्री यमुनोत्री जा रहे थे, डामटा के पास अचानक बस का स्टेयरिंग लाॅक हो जाने के कारण बस लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हुई, जबकि चार लोग घायल हुए। मोरारी बापू ने इन तीर्थयात्रियों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के आश्रित को 5000-5000 रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। मृतकों का विवरण प्राप्त होने के बाद मृतकों के परिजनों को यह धनराशि भेजी जाएगी। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।