सोमवार को रहेगा जन्माष्टमी का अवकाश, आदेश जारी
देहरादून : सरकार सोमवार को जन्माष्टमी का अवकाश घोषित कर दिया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से चर्चा के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया गया।
इस बार जन्माष्टमी 14 व 15 अगस्त को मनाई जा रही है। शासन की ओर से वर्ष के शुरूआत में जारी अवकाश की सूची में 15 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश दर्शाया गया है। अब यह बात सामने आ रही है कि जन्माष्टमी 14 व 15 अगस्त यानी दोनों ही दिन मनाई जा रही है।
कई लोग 14 को जन्माष्टमी का व्रत रख रहे हैं तो कई 15 अगस्त को। चूंकि 15 अगस्त को ध्वजारोहण भी होना है तो सुबह सभी कार्यालय खुले रहेंगे। इसे देखते हुए सामान्य प्रशासन ने बीते शुक्रवार को ही 14 अगस्त को अवकाश घोषित करने की पत्रावली तैयार कर ली थी। इसके लिए मुख्यमंत्री का अनुमोदन लिया गया। रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। यह जानकारी सचिव सामान्य प्रशासन विजय कुमार ढौंडियाल ने दी है।